Lok Sabha Chunav 2019 Schedule: बिहार में कब-किस सीट पर होगा चुनाव, जानिए

 

सर्वप्रथम न्यूज़  सौरभ कुमार : लोकसभा चुनाव को लेकर  चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। बिहार उन तीन राज्यों में शामिल है जहां कुल 7 चरणों में चुनाव होना है। इसमें बिहार की 4 सीटों पर 11 अप्रैल, 5 सीटों पर 18 अप्रैल, 5 सीटों पर 23 अप्रैल, 5 सीटों पर 29 अप्रैल, 5 सीटों पर 6 मई, 8 सीटों पर 12 मई और बाकी 8 सीटों पर 19 मई को वोटिंग होगी। चुनाव की गिनती 23 मई को होगी।

लोकसभा सीट चुनाव की तारीख
सासाराम 19 मई
काराकट 19 मई
औरंगाबाद 11 अप्रैल
गया 11 अप्रैल
नवादा 11 अप्रैल
जमुई 11 अप्रैल
मुंगेर 29 अप्रैल
नालंदा 19 मई
पटना साहिब 19 मई
पाटलिपुत्र 19 मई
आरा 19 मई
बक्सर 19 मई
जहानाबाद 19 मई
सुपौल 23 अप्रैल
अररिया 23 अप्रैल
किशनगंज 18 अप्रैल
कटिहार 18 अप्रैल
पूर्णिया 18 अप्रैल
भागलपुर 18 अप्रैल
बांका 18 अप्रैल
मधुबनी 6 मई
झांझरपुर 23 अप्रैल
मधेपुरा 23 अप्रैल
दरभंगा 29 अप्रैल
समस्तीपुर 29 अप्रैल
बेगूसराय 29 अप्रैल
खगड़िया 23 अप्रैल
शिवहर 12 मई
सीतामढ़ी 6 मई
मुजफ्फरपुर 6 मई
महाराजगंज 12 मई
सारण 6 मई
हाजीपुर 6 मई
उजियारपुर 29 अप्रैल
वाल्मीकिनगर 12 मई
पश्चिम चंपारण 12 मई
पूर्वी चंपारण 12 मई
वैशाली 12 मई
गोपालगंज 12 मई
सीवान 12 मई

Check Also

दिव्यांग रेलवे पास ऑनलाइन नहीं बनेगा दिव्यांगों के लिए ।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : दिव्यांगों को रेलवे में टिकट पर …