बिहार के दिव्यांगों को मिल पाए स्वाबलंबन स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ

 

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार पटना: बिहार के  दिव्यांगों को  मिले  केंद्र सरकार  के द्वारा चलाए जाने वाले इस योजना  का लाभ आज तक बिहार में किसी भी दिव्यांग को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है अगर योजना लागू हो जाता है तो दिव्यांग आत्मनिर्भर और स्वाबलंबी भी बन सकेंगे दिव्यांग हेतु स्वावलंबन स्वास्थ्य बीमा योजना के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

दिव्यांग के सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी), दिव्यांग सशक्तिकरण ट्रस्ट फंड, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (एमओएसजे एंड ई) ने न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के साथ 21 सितम्बर 2015 को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए.सहमति पत्र के अनुसार स्वावलंबन स्वास्थ्य बीमा योजना का उद्देश्य विकलांग व्यक्तियों को सस्ती स्वास्थ्य बीमा योजना (पीडब्ल्यूडीएस)  प्रदान करना है. इसका उद्देश्य सामान्य स्वास्थ्य की स्थिति और विकलांग व्यक्तियों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना भी है.

योजना की मुख्य विशेषताएं

बीमा योजना पीडब्ल्यूडी लाभार्थी, पति या पत्नी और दो बच्चों के लिए व्यापक कवर प्रदान करेगा.
पूरी उम्र के लिए बीमा का एक एकल प्रीमियम होगा.
इस योजना से 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच आयु वर्ग और प्रति वर्ष कम से कम 300000 रुपए की पारिवारिक आय के लाभार्थी लाभ उठा सकते हैं.
योजना फैमिली फ्लोटर के रूप में भी प्रति वर्ष 200000 रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करेगा.
समझौता ज्ञापन के तहत न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड अस्पतालों का नेटवर्क बनाएगी, जो बीमित व्यक्ति को  कैश लेस उपचार प्रदान करेंगे.
योजना को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (एमओएसजे एंड ई) और विकलांगों के सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) की देख रेख में राष्ट्रीय संस्थानों और समग्र क्षेत्रीय केंद्रों की सक्रिय भागीदारी (सीआरसी) के माध्यम से लागू किया जाएगा. दिव्यांग समाज का अपने सरकार से निवेदन की हमारी योजनाओं का लाभ हमें मिल पाए जो हमारा मौलिक अधिकार है

Check Also

मताधिकार भारत में दिव्यांगों के अधिकार और कानून क्या है Google

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ : तोशियास सचिव सौरभ कुमार राष्ट्रपति कर्यालय एवं प्रधानमंत्री …