सावधान! इन केमिकल भरे रंगों के इस्तेमाल से हो सकती है ये बड़ी परेशानियां

सर्वप्रथम न्यूज़  सौरभ कुमार  पटना :आज होली का दिन है. होली के मौके पर लोग अक्सर अनजानें में ऐसी गलतियां कर देते हैं जिससे लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. इसलिए हम आपको कुछ ऐसी महत्वपूर्ण बातें बताने जा रहे हैं जिसका ध्यान रख कर आप इस खास त्यौहार का मजा ले सकते हैं.

होली की आमद के साथ बाजारों में जहां रौनक छाई हैं. वहीं गुझिया, पापड़, चिप्स, शक्कर पारे, नमक पारे, समेत तरह-तरह के व्यंजनों और मिष्ठानों की खुशबू घरों को महका रही है. उधर बाजार भी होली के त्योहार के लिए पूरी तरह तैयार है.

कई तरह के रंगों से बाजार सज गया है, जहां एक तरफ फूलों से बनाए गए रसायन रहित प्राकृतिक रंगों की मांग बढ़ी है. वहीं रंगों के इस त्योहार में शुद्धता के नाम पर केमिकल युक्त रंग बाजार में बेचे जा रहे हैं, जिससे चेहरे पर लगते ही आंखो की रोशनी चली जाती है तो चर्मरोग की भी शिकायत होने लगती है.

इसे देखते हुए चिकित्सकों ने होली पर बाजारों में उपलब्ध रंगों के कम इस्तेमाल की सलाह देते हुए कहा कि केमिकल युक्त रंग गुलाल त्वचा के लिए बेहद नुकसानदायक हो सकते हैं, अगर रंग अथवा गुलाल आंखों में गिर जाए तो आंखों की रोशनी तक को खतरा पैदा हो सकता है, जबकि कई रंग तो शरीर की त्वचा के लिए बेहद खतरनाक साबित होते हैं.

इन रंगों के प्रयोग से त्वचा के झुलसने तथा अन्य कई प्रकार की बीमारियां पनप सकती है. त्वचा रोग विशेषज्ञों के अनुसार, होली पर केमिकल युक्त रंगों से पूरी तरह बचना चाहिए.

उन्होंने कहा कि अगर आप होली का रंग खेल रहे हैं तो आंखों का विशेष ध्यान रखें. इसमें अगर रंग पड़ जाता है तो पुतलियों का काफी नुकसान दे सकता है. इस कारण होली खेलने के दौरान आंखों में चश्मा पहनें, ताकि सामने वाला व्यक्ति चेहरे पर रंग लगाने के दौरान आंखो में न लगा सके. हो सके तो आप भी लोगों के आंखो को बचाकर ही दूसरे को रंग लगाए.

वहीं चर्म रोग डॉक्टर ने बताया कि होली में हम कई बार जाने-अनजाने में केमिकल युक्त रंगों का इस्तेमाल करते हैं, जो त्वचा के लिए हानिकारक है.

उन्होंने कहा कि होली खेलते समय कुछ बातों का ध्यान नहीं रखा गया तो शरीर को नुकसान पहुंच सकता है. चर्मरोग विशेषज्ञ ने बताया कि होली रंगो का त्यौहार है. लेकिन मिलवाटी रंगों के कारण लोगों के शरीर पर इंफेक्शन हो जाता है, जो छह माह या साल तक परेशान करता है.

इन इंफेक्शन से बचने के लिए होली खेलने से पहले पूरे शरीर में कड़वा तेल या कोई चिकनाई युक्त लोशन या क्रीम लगाएं, ताकि चिकनाई होने के कारण शरीर में रंग असर नहीं करेगा.

उन्होंने कहा कि यदि इसके बाद भी कोई रंग लगने पर खुजली या कोई तकलीफ होती है तो रंग को साफ पानी से धो लें और क्रीम लगाएं. उसके बाद भी तकलीफ रहती है तो किसी त्वचा रोग विशेषज्ञ से सलाह लें

Check Also

दिव्यांग रेलवे पास ऑनलाइन नहीं बनेगा दिव्यांगों के लिए ।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : दिव्यांगों को रेलवे में टिकट पर …