फेम इंडिया योजना की सभी जानकारी दिव्यांगों के द्वारा

सर्वप्रथम न्यूज़  सौरभ कुमार  पटना: केंद्र की मोदी सरकार द्वारा देश में बढ़ रहे प्रदूषण पर काबू पाने के लिए वर्ष  में फेम इंडिया स्कीम के तहत फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग आफ हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक व्हेकिल्स इन इंडिया की शुरुआत किया गया था। इस योजना के अनुसार हाइब्रिड दो पहिया वाहनों की खरीद पर रूपए 29 हज़ार और इलेक्ट्रिक कारों की खरीद पर रूपए 1.38 लाख की सब्सिडी दिए जाने का प्रस्ताव किया गया है। यह योजना राष्ट्रिय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन का एक हिस्सा है। इस योजना  को दो चरणों में पूरा किये जाने प्रस्ताव रखा गया है। आइये जाने इस लेख के माध्यम से फेम इंडिया योजना की अब तक की पूरी जानकारी।देश में खासतौर से महानगरों में प्रदूषण के अन्य कारणों में से मुख्य कारण डीजल एवं पेट्रोल चालित गाड़ियों से फैलने वाला धुआं है। इस भीषण प्रदूषण से वातावरण को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा  में फेम इंडिया योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना का पहले चरण  अंतर्गत इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने और देश में मेक इन इंडिया के तर्ज पर इलेक्ट्रिक कारों एवं दो पहिया हाइब्रिड वाहनों के निर्माण को प्रोत्साहन देने की योजना बनाई गई थी। इस योजना के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन से ये अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रदूषण पर नियंत्रण के साथ हीं वार्षिक 60 हज़ार करोड़ रूपए के ईंधन की बचत होगी। इस योजना का पहला चरण वर्ष  के अंतर्गत इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने और देश में मेक इन इंडिया के तर्ज पर इलेक्ट्रिक कारों एवं दो पहिया हाइब्रिड वाहनों के निर्माण को प्रोत्साहन देने की योजना बनाई गई थी। इस सत्र के अंतर्गत फेम इंडिया योजना के लिए रूपए 795 करोड़ रूपए का समर्थन मिल चुका है। इस योजना का दूसरा चरण आगामी पांच सालों तक चलने के प्रस्ताव को निर्धारित किया गया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार दूूसरे चरण के अंतर्गत सार्वजनिक परिवहन एवं वाणिज्जय उपयोग के लिए नवीन  उर्जा से चलने वाले वाहनों तथा तीव्र गति से चलने वाले दो पहिया वाहनों पर केन्द्रित होगा। इस चरण के लिए केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 9,381 करोड़ रूपए   प्रस्ताव पास किया जा सकता है।

  • इस योजना के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन से वाहनों के धुएं से होने वाले प्रदूषण पर नियंत्रण पाया जा सकेगा।
  • एक अनुमान के अनुसार 60 हज़ार करोड़ ईंधन की बचत हो सकेगी।
  • सरकार  इलेक्ट्रिक चालित वाहनों को प्रोत्साहन देने के लिए इलेक्ट्रिक कारों की खरीद पर 1.38 लाख रूपए और दो पहिया हाइब्रिड वाहनों के खरीद पर 29 हज़ार रूपए की प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रस्ताव पारित करेगी।
  • फेम इंडिया योजना के अंतर्गत वर्ष 2022 तक देश में 60-70 लाख हाइब्रिड दो पहिया वाहन और एलेत्रिक कार को सड़क पर चलाने की योजना है।

Check Also

दिव्यांग रेलवे पास ऑनलाइन नहीं बनेगा दिव्यांगों के लिए ।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : दिव्यांगों को रेलवे में टिकट पर …