जेईई मेन में नहीं होगा 12वीं के अंकों का वेरिफिकेशन, एनटीए ने खत्म की इसकी व्यवस्था

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन(जेईई) मेन में इस बार 12वीं के अंकों का वेरिफिकेशन नहीं होगा। एनटीए ने इसकी व्यवस्था खत्म कर दी है। लिहाजा, छात्रों को अपना 12वीं का रोल नंबर भी अपडेट नहीं करना होगा।

एनटीए ने साफ किया है कि देश के किसी भी बोर्ड के छात्रों का 12वीं के अंकों का वेरिफिकेशन नहीं होगा। इसलिए छात्र को 12वीं का रोल नंबर अपडेट कराने की जरूरत नहीं है। इसके बजाए छात्र को आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी या सीएफआईटी में काउंसिलिंग या दाखिले के वक्त अपनी मार्कशीट दिखानी होगी।

इन सभी संस्थानों में दाखिले के लिए छात्र के 12वीं में कम से कम 75 प्रतिशत अंक या अपने बोर्ड के टॉप-20 परसेंटाइल में शामिल होना जरूरी है। कॉमन मेरिट लिस्ट(सीएमएल) में भी 12वीं के अंकों को नहीं जोड़ा जाएगा। केवल जेईई मेन के अंकों के आधार पर सीएमएल जारी की जाएगी।

एडमिट कार्ड न खुले तो एनटीए को ई-मेल करें

एनटीए ने जेईई मेन के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अगर आपका एडमिट कार्ड ऑनलाइन न खुल रहा हो तो सीधे एनटीए से ई-मेल एड्रेस jeemain-nta@gov.in पर शिकायत कर सकते हैं। जिन कैंडिडेट्स ने एक से अधिक आवेदन किए हैं, उन सभी के एडमिट कार्ड एनटीए ने रोक दिए हैं। उन्हें एनटीए से संपर्क करने की हिदायत दी गई है। एडमिट कार्ड से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए 0120-6895200 पर फोन कर सकते हैं।

Check Also

दिव्यांग लोगों के लिए सरकार क्या कर सकती है रोजगार के लिए क्या किया है।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : निश्चित तौर से दिव्यांगों के लिए …