दिव्यांगों को अब मुफ्त में मिलेगा आयुष्मान कार्ड, जानें कैसे प्राप्त करें

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : दिव्यांगों को केंद्र सरकार एक के बाद एक लगातार गरीबों के हित में नई-नई योजनाएं ला रही है। अगर आप आयुष्मान योजना (Ayushman Bharat Yojana) के लाभार्थी हैं या फिर जल्द ही अपना पंजीकरण (Registration) कराने जा रहे हैं तो मोदी सरकार ने आपको बड़ी राहत दी है। मोदी सरकार ने अब पात्रता कार्ड (Entitlement Card) को फ्री कर दिया है जबकि पहले इस पर 30 रुपए का शुल्क लगता था। मोदी सरकार के इस फैसले से गरीब परिवारों को काफी राहत मिलेगी।जानें कैसे मिलेगा आयुष्मान कार्ड आयुष्मान योजना के लाभार्थी अब तक पात्रका कार्ड प्राप्त करने के लिए सामान्य सेवा केंद्रों (CSC) से संपर्क करते थे और ग्रामीण स्तर के ऑपरेटर को 30 रुपए के भुगतान के बाद कार्ड मिलता था। अब मोदी सरकार ने इस कॉर्ड को फ्री कर दिया है। लेकिन डुप्लिकेट कार्ड या दोबारा प्रिंट कराने पर 15 रुपए का भुगतान लाभार्थी को करना होगा। ये कार्ड लाभार्थी को बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के बाद ही दिया जाएगा। नेशनल हेल्थ अथॉरिटी और CSC के बीच हुआ समझौता सरकार का यह फैसला नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) द्वारा IT मंत्रालय के तहत आने वाले CSC के साथ समझौते के बाद आया है। यहां एनएचए एक सरकारी एजेंसी है, जो इस योजना के प्रबंधन संबंधित काम को देखती है। इस समझौते का मुख्य उद्देश्य योजना के तहत PVC आयुष्मान कार्ड तैयार करना है। साथ ही योजना के तहत सिस्टम को बेहतर बनाना है।पहली बार कॉर्ड का भुगतान करेंगी अथॉरिटी पहली बार आयुष्मान कार्ड जारी होने पर NHA 20 रुपए का भुगतान CSC को करेगी। इस कार्ड का प्रोडक्शन एक सेंट्रलाइज्ड लोकेशन पर होगा, जिससे देशभर में एक जैसा कार्ड मिल सके। यह कार्ड PM-JAY ID वाले VLEs को भेजा जाएगा। कार्ड को पाने के लिए लाभार्थियों को बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन कराना होगा।योजना का लाभ के लिए अनिवार्य नहीं पीवीसी कार्ड NHA के CEO रामसेवक शर्मा के मुताबिक आयुष्मान योजना का लाभ लेने के लिए PVC कार्ड अनिवार्य नहीं होगा। अगर किसी के पुराने कार्ड हैं तो उन्हें उसके आधार पर भी योजना का लाभ मिल सकेगा। PVC कार्ड के जरिए स्वास्थ्य अधिकारियों को लाभार्थियों की पहचान करने में आसानी होगी। साथ ही बिना किसी धांधली के जरूरतमंद लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।कार्ड फ्री में मिलने से गरीबों को मिलेगी राहत   आयुष्मान भारत योजना को मोदी सरकार ने 2017 में लॉन्च किया था। इस योजना के तहत गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त में मिलता है। अब तक इस योजना के तहत 1 करोड़ 63 लाख से ज्यादा लाभार्थियों का इलाज हो चुका है। खास बात यह है कि आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी किसी भी निजी अस्पताल में भी जरूरत के मुताबिक इलाज करा सकते हैं।

Check Also

दिव्यांग रेलवे पास ऑनलाइन नहीं बनेगा दिव्यांगों के लिए ।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : दिव्यांगों को रेलवे में टिकट पर …