दिव्यांग परीशार्थियों के लिए टोल फ्री नंबर जारी

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : इस बार दिव्यांग दिव्यांग छात्रों को ग्राउंड परीक्षार्थियों के लिए फ्लोर पर परीक्षा देने की एसओपी व हेल्पलाइन अनुमति नहीं मिली। परीक्षा नंबर जारी किया गया है।केंद्र पर व्हीलचेयर नहीं है।दिव्यांग छात्रों को किसी केंद्र पर शौचालय की तरह की दिक्कतें होने पर सुविधा दिव्यांग छात्रों को वे हेल्पलाइन नंबर पर नहीं दी गयी है….ऐसी तमाम संपर्क कर सकते हैं। शिकायतें दिव्यांग छात्र सीधे -संयम भारद्वाज, परीक्षा
बोर्ड तक पहुंचा सकते है। नियंत्रक, सीबीएसई
सीबीएसई ने दसवीं और 12वीं के दिव्यांग परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा के दौरान दिव्यांग को किसी तरह की दिक्कतें छात्रों को सामान्य से अधिक न हो, इसके लिए हेल्पलाइन समय दिया जाता है। तीन घंटे नंबर 1800118002 की परीक्षा के लिए 60 मिनट जारी किया है। का अधिक मिलेगा। वहीं पहली बार सीबीएसई ढाई घंटे की परीक्षा में 50 द्वारा दिव्यांग परीक्षार्थियों के मिनट, दो घंटे की परीक्षा में लिए विशेष तौर पर 40 मिनट और डेढ़ घंटे की हेल्पलाइन नंबर जारी किया परीक्षा में 30 मिनट अधिक गया है। 10वीं और 12वीं समय दिया जायेगा।

Check Also

मताधिकार भारत में दिव्यांगों के अधिकार और कानून क्या है Google

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ : तोशियास सचिव सौरभ कुमार राष्ट्रपति कर्यालय एवं प्रधानमंत्री …