विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में दिव्यांगों को सरकारी संस्थान द्वारा दिया जाएगा विशेष प्रशिक्षण एवं सरकारी नौकरी पाने की सुनहरा अवसर

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार:- नवीन राजकीय पाटलिपुत्र पटना के द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी नामांकन ट्रेनिंग विकलांग व्यक्तियों के लिए आयोजित मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा 3 माह का प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है, जिसमें एडमिशन की प्रक्रिया हेतु जरूरी दस्तावेजों की निम्न वत :- जानकारी दी जा रही है:- शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक कॉपी, विकलांगता प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र |ऑनलाइन एवं ऑफलाइन हार्ड कॉपी के माध्यम से संबंधित संस्था में भी की जा सकती है साथ ही साथ विकलांगता प्रमाण पत्र में दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ जिसमें विकलांगता दर्शाई गई हो वह भी जमा करेंगे 3 माह के प्रशिक्षण की अवधि समाप्ति के बाद उन्हें प्रमाण पत्र दिया जाएगा एवं प्लेसमेंट के लिए भी उन्हें बताया जाएगा संस्था के द्वारा प्रशिक्षण अवधि में यात्रा भत्ता पुस्तक एवं अन्य सुविधाएं जो दिव्यांग जनों को दी जाती है वह उन्हें प्रदान की जाएगी संबंधित जानकारी विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग भारत बिहार सरकार नवीन पॉलिटेक्निक पटना के वेबसाइट से आप प्राप्त कर सकते हैं|विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग नवीन राजकीय पोलिटेकनिक, पाटलिपुत्रा, पटना-800 013 विकलांग व्यक्तियों के लिए पोलिटेकनिक परियोजना (मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सम्पोषित) विकलांग व्यक्तियों के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण एवं कुशलता विकास हेतु विभिन्न व्यवसायों में नामांकन हेतु। सरकार मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इस संस्थान को विकलांग व्यक्तियों के लिए पोलिटेकनिक परियोजना के रूप में प्रशिक्षण देने हेतु चयनित किया गया है। इसके लिए इच्छुकविकलांग अभ्यार्थियों से निम्नलिखित तकनीकी ट्रेडों में नामांकन हेतु आवेदन-पत्र प्रकाशन के तिथि से 23/07/21 तक संस्थान में आकर हाथो-हाथ या online/whatsapp के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं एवं भरे हुए आवेदन दिनांक 23/07/21 तक 4:00 PM तक हाथो-हाथ या online/whatsapp माध्यम से जमा करेंगें।प्रशिक्षण offline/online माध्यम से पढ़ाई होगी। उपरोक्त के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए मो0 न0 9798611103, 9334231149 से संपर्क किया जा सकता है।प्राचार्य सह मुख्य समन्वय नवीन राजकीय पोलिटेकनिक, PR. 003384(Sci & Tech) 2021-22 पटना-13

Check Also

दिव्यांग लोगों के लिए सरकार क्या कर सकती है रोजगार के लिए क्या किया है।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : निश्चित तौर से दिव्यांगों के लिए …