एवरेस्ट की ऊंचाई हार गई इस दिव्यांग की इच्छा शक्ति के आगे

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : टॉम व्हाइटकर (1949-जीवित) युवावस्था में कार-दुर्घटना के कारण एक टाँग कटी, कृत्रिम अंग लगाकर साहसिक कार्य जारी,विश्वविद्यालय में साहसिक खेलों की शिक्षा हेतु प्राध्यापक नियुक्त, नियमित पर्वतारोहण, एवरेस्ट पर चढ़ने का संकल्प काफी पहले किया,1989 में पहला प्रयास, 21,000 फीट तक पहुँचने के बाद लौटना पड़ा,1995 में मात्र 2000 फीट से रह गए। अंततः 1998 में एवरेस्ट पर विजय, भविष्य में अन्य विकलांगों को पर्वतारोहण और अन्य साहसिक खेलों के लिए प्रेरित करने का संकल्प।

Check Also

इस सुविधा के बाहर होने से दिव्यांग भी शारीरिक तकलीफ से बच जाएंगे।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : बिहार राज्य दिव्यांगों को भी होगी …