बिहार मंत्री परिषद की बैठक में लिया गया क्या महत्वपूर्ण फैसला

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : मंत्रिपरिषद की बैठक 17-08-2021 बिहार सरकार समाज कल्याण विभाग बिहार लोक सेवा आयोग, पटना एवं संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के प्रारम्भिक परीक्षा में वैसे सभी अभिवंचित दिव्यांग अभ्यार्थी महिला अभ्यर्थी के उत्तीर्ण होने पर उन्हें मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार की अग्रतर तैयारी हेतु मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत एकमुश्त क्रमशः 50000.00 (पचास हजार रू०) तथा 100000.00 (एक लाख रू०) की “सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि’ की स्वीकृति, जिन्हें राज्य सरकार की सदृश्य सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत कोई आर्थिक सहयोग या अनुदान देय नहीं हो, तथा उपलब्ध बजटीय उपबंध के अधीन इस निमित्त व्यय किये जाने की स्वीकृति। @iprd_bihar Oliprdbihar d@iprd_bihar Diprdbihar

Check Also

दिव्यांग लोगों के लिए सरकार क्या कर सकती है रोजगार के लिए क्या किया है।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : निश्चित तौर से दिव्यांगों के लिए …