खुशखबरी पूर्व मध्य रेल (रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ) मैं दिव्यांगों की नियुक्ति होगी

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : पूर्व मध्य रेल (रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ) पाँचवी मंजिल, सी-ब्लॉक, मौर्यालोक कॉम्पलेक्स, डाक बंगला रोड, पटना-800001दूरभाष सं0: 0612-2200069 & 2200035 Website: www.rrcecr.gov.in Email:rrcecrpatna@ecr.railnet.gov.in सूचना सं0 50/2019 दिनांक 19/08/2021केन्द्रीयकृत रोजगार सूचना सं0: 02/2018 के तहत CBT मेधा कम के कमिक निचले स्तर के आधार पर Non-PH अभ्यर्थियों (चतुर्थ सूची) एवं PwBD अभ्यर्थियों (पांचवी सूची) को अनंतिम रूप से दस्तावेज सत्यापन-सह-अभ्यर्थिता जांच हेतु सूचीबद्ध होने की सूचना । 1. केन्द्रीयकृत रोजगार सूचना सं0: 02/2018 के तहत सूचना सं0: 06/2019 दिनांक 20/04/2019, सूचना संo 25/2019 दिनांक 13/12/2019 एवं सूचना सं0: 36/2019 दिनांक 28/02/2020 के कम में CBT मेधा कम के कमिक निचले स्तर के आधार पर एवं शारीरिक दक्षता जांच में सफल कुल-134 (अना0-38,अपिव-14, अजा0-27, अज0जा0-55) Non-PH अभ्यर्थी (चतुर्थ सूची) दस्तावेज सत्यापन-सह-अभ्यर्थिता जांच हेतु अनंतिम रूप से सूचीबद्ध किये गये है। सूचीबद्व अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन नं0 Annexure-A के तौर पर संलग्न है एवं 2. सूचना सं0: 05/2019 दिनांक 14/04/2019, सूचना सं0: 22/2019 दिनांक 15/11/2019,सूचना सं० 24/2019 दिनांक 11/12/2019 एवं सूचना सं0: 29/2019 दिनांक 03/01/2020 के कम में CBT मेधा कम के कमिक निचले स्तर के आधार पर कुल-25(LD-03, HI-22) PwBD अभ्यर्थी (पांचवी सूची) दस्तावेज सत्यापन-सह-अभ्यर्थिता जांच हेतु अनंतिम रूप से सूचीबद्ध किये गये है। सूचीबद्ध अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन नं0 Annexure-B के तौर पर संलग्न है। 3. दस्तावेज सत्यापन-सह-अभ्यर्थिता जांच हेतु अनंतिम रूप से सूचीबद्व Non-PH अभ्यर्थी (चतुर्थ सूची) काकट-ऑफ नार्मलाइज्ड प्राप्तांकः अना0-78.93672, अपिव-78.27787, अजा0-66.84063, अज0जा0-63.07795 (4. दस्तावेज सत्यापन-सह-अभ्यर्थिता जांच हेतु अनंतिम रूप से सूचीबद्व PwBD अभ्यर्थी (पांचवी सूची) का कट-ऑफ नार्मलाइज्ड प्राप्तांक: LD-67.04541. HI-34.56093 है।(5. सूचीबद्ध सभी अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन-सह-अभ्यर्थिता जांच की तिथि, समय, स्थान आदि की सूचना निकट भविष्य में रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ, पूर्व मध्य रेल, पटना के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करायी जायेगी।6. दस्तावेज सत्यापन-सह-अभ्यर्थिता जांच हेतु अनंतिम रूप से सूचीबद्ध अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को अद्यतन कर लें ।7. केवल दस्तावेज सत्यापन-सह-अभ्यर्थिता जांच हेतु सूचिबद्ध होने अथवा दस्तावेज सत्यापन-सह-अभ्यर्थिता जांच में शामिल होने मात्र से अभ्यर्थियों को रेलवे में भर्ती का कोई अधिकार नहीं मिल जाता। रेलवे में नियुक्ति अभ्यर्थी को उनके मेधा की स्थिति एवं भर्ती से संबंधित अन्य पात्रता की पूर्णता पर निर्भर होगा। 8. दस्तावेज सत्यापन-सह-अभ्यर्थिता जांच से संबंधित सभी प्रकार की सूचना रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ, पूर्व मध्य रेल,पटना के आधिकारिक वेबसाइट: www.rrcecr.gov.in पर उपलब्ध कराया जायेगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि निरंतर वेबसाइट का अवलोकन करते रहें।यद्यपि उक्त परिणाम को बनाने में हालांकि पूर्ण सावधानी बरती गयी है, फिर भी मानवीय भूल या टंकण भूल के कारण हुई किसी भी त्रुटि को सुधारने का अधिकार रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ/पूर्व मध्य रेल/पटना के पाससुरक्षित है। रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ, पूर्व मध्य रेल सूचिबद्व नहीं हो पाये अभ्यर्थी के किसी भी पत्राचार को संज्ञान में लेने में खेद प्रकट करता है। नोट यद्यपि उक्त परिणाम को बनाने में हालांकि पूर्ण सावधानी बरती गयी है, फिर भी मानवीय भूल या टंकण भूल के कारण हुई किसी भी त्रुटि को सुधारने का अधिकार रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ/पूर्व मध्य रेल/पटना के पास सुरक्षित है। रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ, पूर्व मध्य रेल सूचिबद्ध नहीं हो पाये अभ्यर्थी के किसी भी पत्राचार को संज्ञान में लेने में खेद प्रकट करता है। आवश्यक सावधानी:-बेईमान तत्वों से कृपया सावधान रहें और उनके बहकावे में न आएं। रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ, पूर्व मध्य रेल, पटना की एकमात्र आधिकारिक वेबसाइट www.rrcecr.gov.in पर उपरोक्त भर्ती के संबंध में समय-समय पर सूचनाएं दी जाती है। कृपया किसी अन्य वेबसाइट पर न तो विश्वास करें और न उपयोग करें। उम्मीदवारों का चयन पूर्णतः योग्यता के आधार पर किया जाता है।अध्यक्ष रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ, पूर्व मध्य रेल

Check Also

दिव्यांग लोगों के लिए सरकार क्या कर सकती है रोजगार के लिए क्या किया है।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : निश्चित तौर से दिव्यांगों के लिए …