सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : फिल्म बाहुबली में भल्लालदेव का किरदार निभाने वाले राणा दुग्गाबती के अभिनय को दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया था। लेकिन आप मुझसे बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि राणा दुग्गाबती एक आंख से अंधे हैं।जी हां उन्हें बिल्कुल भी एक आंख से दिखाई नहीं देता है, लेकिन उन्होंने अपने इसे डिसेबिलिटी को अपने फिल्मी करियर के कभी भी आगे नहीं आने दिया।
