दिव्यांग के होम सेंटर को लेकर नई दिशा निर्देश।

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : तोशियास के दिव्यांगों ने इसके लिए प्रयास किया है जिसमें वह सफल हुए हैं पटना बिहार बीपीएससी ने 12 फरवरी को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा में दिव्यांग छात्रों के लिए होम सेंटर का प्रबंधन किया है। साथ ही इन अभ्यर्थियों की परीक्षा ग्राउंड प्लोर पर ही होगी। दिव्यांग अभ्यर्थी, इंटर के छात्रों को राइटर के रूप में रखने के लिए केन्द्राधीक्षक को आवेदन कर सकते हैं। सभी दिव्यांग अभ्यर्थियों को 40 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा ओएमआर शीट में व्हाइटनर लगाने पर निगेटिव मार्किंग  अभ्यर्थियों को दी जायेगी है विशेष निर्देश दिया गया है कि अगर ओएमआर शीट पर व्हाइटनर का इस्तेमाल करते हैं तो इन्हें निगेटिव मार्किंग दिया जाएगा। छात्रों को अब ओएमआर शीट भरते समय ध्यान देना होगा।

मुख्य बातें
• अभ्यर्थियों की संख्या: 4 लाख 34661
परीक्षा केन्द्रों की संख्या : 805
• 38 जिलों में होगी परीक्षा
• परीक्षा 12 फरवरी रविवार को 12:00 बजे से 2:00 बजे तक
• कुल पदों की संख्या 324 • वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की संख्या कुल 150
है, जिसमें निगेटिव मार्किंग 1/4 रहेगा। परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश 09:30 बजे से डीएम, एसपी केंद्रों पर प्रतिनियुक्त किये जाने वाले स्टैटिक एवं जोनल दण्डाधिकारियों- पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति रेंडम आधार पर करना होगा। प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर जैमर लगेगी।

Check Also

दिव्यांग एक्ट क्या है दिव्यांग कानून के तहत क्या मिलेगी खुशी।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : दिव्यांगों को मिलेगा खुशियों की नई …