बैटरी चालित साइकिल पाने का सुनहरा अवसर।

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : पटना मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छत्र योजना अंतर्गत चलंत श्रेणी के दिव्यांगजनों को बैटरी चालित ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने के लिए डीएम की अध्यक्षता में गठित स्क्रीनिंग समिति की बैठक समाहरणालय में हुई। स्थलीय जांचोपरांत प्राप्त 122 आवेदनों को उपस्थापित किया गया। स्क्रीनिंग समिति ने 108 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की जबकि 14 आवेदन अस्वीकृत हुए। अस्वीकृत होने वाले आवेदनों में मुख्य कारण 60 प्रतिशत से कम दिव्यांगता वाले दिव्यांगों द्वारा आवेदन किया जाना था। इस योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिला में 674 लोगों को अच्छादित करने का लक्ष्य समाज कल्याण विभाग द्वारा निर्धारित किया गया है। जिला में अब तक 636आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें से 414 आवेदनों को पूर्व में ही निष्पादित किया जा चुका है तथा 122 आवेदनों पर स्क्रीनिंग समिति द्वारा विचार किया गया ।

Check Also

दिव्यांग रेलवे पास ऑनलाइन नहीं बनेगा दिव्यांगों के लिए ।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : दिव्यांगों को रेलवे में टिकट पर …