सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : तोशियास सचिव सौरभ कुमार के द्वारा 23 अक्टूबर 2019 आरआरबी विज्ञापन संख्या- 2/2018 मैं जो अनियमितता हुई थी शारीरिक दिव्यांग के का साथ उस पर पहल करते हुए और पटना में सौरभ कुमार जी से अंगराज मोहन जी रेलवे पदाधिकारी चेयरमैन आरआरसी ने जो वादा किया था की जितने भी शारीरिक दिव्यांग है जो बाद में मल्टीप्ल दिव्यांग कि श्रेणी में आ चुके हैं उन सभी दिव्यांगों की नियुक्ति होगी इसके लिए सर्कुलर भी जारी हो चुका है ओर ऐसे दिव्यांग अपना डॉक्यूमेंट तैयार कर ले अब उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और मेडिकल होगा गौर करने की बात है इसमें वही बच्चे अपना डॉक्यूमेंट तैयार करेंगे जो इस श्रेणी में आते हैं और एग्जाम में जो छात्र न्यूनतम मार्ग पास किए हैं उसका वेरिफिकेशन एवं जॉइनिंग रेलवे द्वारा दिया जाएगा कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती और बिना किए हुए जय जय कार नहीं होती तोशियास संस्था की ऐतिहासिक जीत दिव्यांगों के लिए

Check Also
अंगदान महादान को जल्द अपना कर इस अवकाश का आनंद लीजिए भारत के मानव।
🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : सरकारी नौकरी वालों की मौज अब …