सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : बॉम्बे हाईकोर्ट ने को एक सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता से सवाल किया कि मानसिक रूप से कमजोर महिला को क्या मां बनने का अधिकार नहीं है।हाईकोर्ट बोला-क्या कमजोर दिमाग की महिला मां नहीं बन सकती उसे पेरेंट बनने का हक 21 हफ्ते की गर्भवती के पिता ने अबॉर्शन की याचिका लगाई कोई भी व्यक्ति अति बुद्धिमान नहीं हो सकता। हर इंसान की बुद्धि का स्तर अलग होता है। ऐसे में हम किसी का पेरेंट बनने का अधिकार नहीं छीन सकते।
