सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : विधायकों की अनुशंसा से स्वास्थ्य सुविधाओं पर खर्च होंगे 904 करोड़ पटना बिहार के 5100000 दिव्यांगों को मिलेगा इस योजना का लाभ जो भी दिव्यांग को इलाज की आवश्यकता है वह अपने स्थानीय जनप्रतिनिधि से संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान की बात कर सकते हैं उनका इलाज विधायक जी के कोटे के तहत भी हो सकता है पिछले वर्ष जानकारी के अभाव में एक भी दिव्यांग इस कोटे का लाभ नहीं लिया था इसलिए मैं इस योजना का विस्तार पूर्वक जानकारी आपको प्रदान कर रहा हूं जिसके माध्यम से आप अपना समुचित इलाज करवा कर निरोगी काया पा सकते हैं स्वास्थ्य क्षेत्र अनुदान के रूप में 15 वें वित्त आयोग के तहत राज्य को मिली 904 करोड़ की राशि विधायकों की अनुशंसा से खर्च की जाएगी। हर विधानसभा में अस्पतालों में आधारभूत संरचना के विकास और स्वास्थ्य सेवाओं के विकास पर इस राशि का उपयोग किया जाएगा। इसको लेकर पंचायती राज विभाग और स्वास्थ्य विभाग में विचार-विमर्श चल रहा है। 5 साल में 6026 करोड़ मिलेंगे 15 वें वित्त आयोग की अनुशंसा के तहत स्वास्थ्य क्षेत्र अनुदान के अंतर्गत बह को 6026 करोड़ मिलने हैं। इनमें से 4802 करोड़ पंचायती राज को मिलेंगे जल्द ही इस पर अंतिम निर्णय लेकर राशि जारी कर दी जाएगी। इसके बाद विधायकों से अनुशंसा लिये जाने को लेकर आदेश जारी किया जाएगा।स्वास्थ्य क्षेत्र अनुदान राशि से अस्पतालों में आवश्यकतानुसार आधारभूत संरचना विकास के साथ साथ उपकरणों आदि की खरीद भी की जा सकेगी। इस संबंध में पदाधिकारी बताते हैं कि केंद्र से प्राप्त 904 करोड़ को जल्द-से-जल्द स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास पर खर्च करना है। वहीं राज्य में जिला परिषद का नये सिरे के गठन होना बाकी है, जिसकी कार्रवाई चल रही है। जिला परिषद अध्यक्षों का चुनाव होना है। इसलिए उक्त राशि का उपयोग विधायकों की अनुशंसा के आधार पर कराये जाने की तैयारी चल रही है।
