विधायक निधि से भी मिलेगा दिव्यांगों को विशेष सहयोग

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : विधायक निधि से भी मिलेगा दिव्यांगो को विशेष सहयोग और उसके जीवन में आएगी गति और प्रगति अब विधायक निधि की दिक्कत खत्म दिव्यांगजन को सीधे मिलेगी सहायता सरकार द्वारा चयनित दिव्यांगजन को 42 हजार रुपए कीमत की मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल देने में अब विधायक निधि की दिक्कत खत्म हो गई है, अब चयनित दिव्यांगजनों को एलिम्कों से सीधे ही कैंप के जरिए मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल मिल सकेगी। वर्तमान में इस योजना में 16 हजार रुपए की निधि विधायक देते थे जिसके मिलने में देरी के कारण देरी होती थी। ऐसे में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा प्रति मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का 26 हजार रुपए के बजट का उपयोग भी नहीं हो पाता था। एलिम्को कराता है तैयार भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) दिव्यांगजनों के लिए ट्राई साइकिल तैयार करता है। इसमें बैटरी के साथ तीन पहिए रहते हैं। बैटरी चार्ज करने के बाद इस साइकिल से दिव्यांग कहीं भी आ जा सकते हैं। इसके माध्यम से दिव्यांग छोटा-मोटा व्यापार कर रोजगार भी प्राप्त कर सकते हैं।वर्षों से परेशान हो रहे थे दिव्यांगजन विधायक निधि में फंड नहीं होने के कारण दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड साइकिल नहीं मिल पा रही थीं। ऐसे में राशन, पेंशन लेने में उनको काफी दिक्कतें आ रही थीं। जब भी ये दिव्यांग अफसरों के पास जाते थे तो उनका कहना रहता था कि सामाजिक न्याय विभाग का फंड तो है लेकिन विधायक निधि न मिलने से अभी स्वीकृति नहीं मिल पा रही है। आसानी से मिलेंगी मोटराइज्ड ट्राई साइकिल दिव्यांग जनों को अब आसानी से मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिल सकेंगी। विधायक निधि वाला प्रावधान सरकार ने खत्म कर दिया है। ऐसे में अब सामाजिक न्याय विभाग चयनित दिव्यांगजनों को यह लाभ दिला सकेगा।

Check Also

अंगदान महादान को जल्द अपना कर इस अवकाश का आनंद लीजिए भारत के मानव।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : सरकारी नौकरी वालों की मौज अब …