दिव्यांगों को दिल्ली हाईकोर्ट में प्राप्त होगा दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 सुगम भारत का लाभ।

सर्वप्रथम न्यूज़ : तोशियास सचिव सौरभ कुमार की मेहनत रंग लाई एवं पूरे भारत के दिव्यांगों को अब दिल्ली हाईकोर्ट में मिलेगा दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 एवं सुगम भारत अभियान का पूर्ण लाभ इसके लिए दिल्ली के हाई कोर्ट प्रबंधन के एवं उत्तरदाई अधिकारियों को कोटि-कोटि धन्यवाद यापन किया भारत के दिव्यांगों ने क्या है यह सुविधा इसकी पूरी जानकारी इस प्रकार है-दिल्ली हाईकोर्ट एवं जिला अदालतों के ई-सेवा केंद्र को गैर ओसीआर फाइल को सुगम्यता अनुरूप प्रारूप में बदलने में दिव्यांग एवं दृष्टिबाधित वकीलों व वादियों की मदद करने का निर्देश मिला है।कोर्ट के महापंजीयक रविंद्र डुडेजा के आदेश में जिला अदालतों के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीशों और हाईकोर्ट के पंजीयक (आईटी) को ये सुविधा ई-सेवा केंद्र पर उपलब्ध कराने और संपर्क विवरण वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा है। कहा कि ओसीआर फाइल के जरिए दिव्यांग वकीलों और वादियों की मामलों संबंधी दस्तावेजों तक पहुंच सुगम हो जाएगी।

Check Also

भारतीय सांसद की कार्य का सच्चाई।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज सौरभ कुमार : भारतीय संसद में तीन साल में मंत्रियों …