बिहार में शराबबंदी के मुख्यमंत्री के दावे की हवा निकल गई है. हद तो तब हो गई है जब शराब माफियाओं ने राज्य के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच को ही शराब का अंडा बना दिया. पीएमसीएच से दूसरी बार शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है. शराब बरामदगी के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
VIDEO: बिहार की इस शिक्षिका के मुरीद हुए आनंद महिंद्रा और शाहरूख़ खान?
पीएमसीएच में दूसरी बार गुप्त सूचना के आधार पर टीओपी प्रभारी अमित कुमार ने छापेमारी कर पीएमसीएच के अंदर से शराब की बोतलें बरामद की है. पीएमसीएच परिसर के आरएसबी प्लांट के छज्जे पर 40 बोतल विदेशी शराब की बोलते बरामद हुई.
बिहार में पोस्टर वार- JDU ने ‘लालू राज’ पर जारी किया ‘करप्शन मेल’ पोस्टर
शराब को जब्त कर स्थानीय पीरबहोर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. हालांकि शराब तस्कर को पुलिस पकड़ने में विफल रही है. इसके बाद से अब यह सवाल उठने लगा है कि बिहार के सबसे बड़े अस्पताल में शराब की सप्लाई कौन कर रहा है? आखिर पुलिस धंधेबाज को पकड़ने में क्यों विफल रही है?
Sarvpratham News Latest Online Breaking News
