दिल्ली के शाहीनबाग में भड़काऊ भाषण देने के मामले में शरजील इमाम को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. क्राइम ब्रांच ने शरजील इमाम को जहानाबाद के काको थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. उस पर असम को भारत से अलग करने की बात कहने का आरोप है. शरजील इमाम की गिरफ्तारी के लिए बिहार में पटना और जहानाबाद स्थित उसके पैतृक गांव में भी लगातार छापेमारी की जा रही थी. इससे पहले शरजील इमाम के छोटे भाई को भी सोमवार को हिरासत में लिया गया था.
साथ ही बिहार पुलिस ने शरजील इमाम के तीन रिश्तेदारों को भी गिरफ्तार किया था जिन्हें बाद में निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया. बता दें कि शरजील इमाम के ऊपर पांच राज्यों में केस दर्ज है. शरजील इमाम के ऊपर देशद्रोह और दंगा भड़काने का आरोप लगा है. वहीं, दिल्ली में भी यूपी पुलिस ने शरजील की तलाश में कई जगह छापेमारी की थी. उसके ऊपर असम, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में उनके खिलाफ मामले दर्ज हैं.
Bihar: Jehanabad Court grants Delhi Police transit remand of JNU student Sharjeel Imam. Imam had been booked for sedition by Police. https://t.co/uIpLlup8sv
— ANI (@ANI) January 28, 2020
शरजील इमाम की मां ने उन्हें बेकसूर बताते हुए न्यायालय और अल्लाह पर भरोसा जताया है. उसकी मां का आरोप है कि उसके बेटे के बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है और उसके परिवार को परेशान किया जा रहा. उन्होंने दावा किया कि वह चोर, उचक्का नहीं है, जो फरार रहे, वह जल्द ही सामने आएगा.
इधर, देशद्रोह के आरोपी शरजील इमाम को दिल्ली पुलिस पटना लेकर आ गई है. जहानाबाद कोर्ट में पेशी के बाद शरजील को दो दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली पुलिस को दिया गया है. दिल्ली पुलिस अब शरजील को लेकर पटना पहुंची है. शरजील को आज पटना में ही किसी गुप्त स्थान पर रखा जाएगा. बिहार एडीजी जितेंद्र कुमार ने बताया कि बिहार पुलिस के सहयोग से शरजील को अरेस्ट किया गया है.