सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : राष्ट्रीय दिव्यांग जन वित्त एवं विकास निगम इसकी स्थापना 24 जनवरी 1997 को दिव्यांग व्यक्तियों के लाभ हेतु आर्थिक विकास संबंधी गतिविधियों और स्वरोजगार के संवर्धन की दृष्टि से की गई थी। यह दिव्यांग व्यक्तियों को ऋण प्रदान करता है ताकि वे व्यावसायिक तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर व्यावसायिक /स्वरोजगार हेतु सक्षम हो सके । यह दिव्यांगता से ग्रस्ते स्वरोजगार प्राप्त व्यक्तियों की सहायता भी करता है ताकि वे अपने उत्पादों और वस्तुओं का विपगन कर सके।

Check Also
दिव्यांगों को भारतीय सेना के कैंटीन में मिलेगा विशेष सुविधा।
🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : भारतीय सेना की सीएसडी में शॉपिंग …