दिव्यांग एक्ट क्या है दिव्यांग कानून के तहत क्या मिलेगी खुशी।

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : दिव्यांगों को मिलेगा खुशियों की नई सौगात अर्थयुग में मिलेगा आर्थिक सहयोग हरियाणा राज्य के विभिन्न शहरों में रह रहे बौना व्यक्तियों को 1600/-रू0 प्रतिमास प्रति लाभपात्र की दर से भत्ता दिया जाता है। पुरूष आवेदक के लिए कद 3 फुट 8 इंच या इससे कम तथा महिला आवेदक के लिए कद 3 फुट 3 इंच या इससे कम (60 प्रतिशत निःशक्तता के बराबर) मासिक पैंशन प्राप्त करने के लिए योग्य है । यह योजना 1-6-2006 से लागू की गई है और प्रारम्भ में 300/-रू0 प्रतिमास भत्ता दिया जाता था। दिनांक 01-01-2015 से भत्ता की दर बढाकर 1200/-रू0 प्रतिमास प्रति लाभपात्र किया गया था। दिनांक 01.01.2016 से सरकार द्वारा भत्ता की दर बढाकर 1400/-रू0 प्रतिमास प्रति लाभपात्र कर दिया गया था। अब दिनांक 01.11.2016 से सरकार द्वारा भत्ता की दर बढाकर 1600/-रू0, दिनांक 01.11.2018 से 2000/-रू0, दिनांक 01.01.2020 से 2250/-रू0 तथा दिनांक 01.04.2021 से 2500/-रू0 प्रतिमास प्रति लाभपात्र की गई है। आवेदक हरियाणा राज्य का अधिवासी हो और आवेदन प्रस्तुत करने से पूर्व हरियाणा राज्य में पिछले एक वर्ष से रह रहा हो ।आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम न हो आवेदक को अपने बौना होने बारे सिविल सर्जन द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

Check Also

दिव्यांगों को भारतीय सेना के कैंटीन में मिलेगा विशेष सुविधा।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : भारतीय सेना की सीएसडी में शॉपिंग …