सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार पटना : सभी सरकारी आवासीय व गैर आवासीय भवनों में दिव्यांगों की सुविधा के लिए रैंप, टॉयलेट व लिफ्ट अनिवार्य रूप से लगेगा. इस संबंध में भवन निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख ने सभी कार्यपालक अभियंताओं को जिन भवनों में दिव्यांगजनों के लिए सुविधा नहीं है. ऐसे भवनों का निरीक्षण कर वहां सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. हाल ही में राज्य आयुक्त नि:शक्तता ने समीक्षा की थी. समीक्षा के दौरान जानकारी मिली कि सरकारी भवनों में दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए रैंप, लिफ्ट,टॉयलेट आदि की व्यवस्था नहीं है. इस पर भवन निर्माण विभाग ने ऐसे भवनों का निरीक्षण कर वहां रैंप, टॉयलेट व लिफ्ट लगाने का काम करेगी. इस आदेश का इतना समय बीत जाने के बाद भी बिहार में आदेश का पालन नहीं हुआ और आज भी बिहार के दिव्यांग सुविधा के लिए दर-दर भटक रहे हैं इसलिए दिव्यांग समाज का या अनुरोध है की इस सुविधा को दिव्यांगों के लिए जल्द से जल्द बहाल की जाए
