सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार चेन्नई : आइपीएल के 12वें सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सात विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही चेन्नई ने बेंगलुरु पर लगातार सातवीं जीत दर्ज की. साथ ही होमग्राउंड पर भी विराट कोहली की टीम के खिलाफ लगातार सातवीं जीत है. बेंगलुरु ने पिछली बार चेन्नई को 2014 में हराया महेंद्र सिंह धौनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इमरान ताहिर व हरभजन सिंह की शानदार गेंदबाजी के दम पर बेंगलुरु की पूरी टीम 17.1 ओवर में 70 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. पार्थिव पटेल ने सर्वाधिक 29 रन बनाये. चेन्नई के लिए हरभजन सिंह और इमरान ताहिर ने तीन-तीन विकेट लिये. रवींद्र जडेजा को दो और ड्वेन ब्रावो को एक सफलता हाथ लगी. हरभजन ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लियेबेहद आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की भी शुरुआत खराब रही. उसे पहला झटका शेन वॉटसन के रूप में लगा. वह खाता खोले बगैर युजवेंद्र चहल की गेंद पर आउट हुए. दरअसल, पहली पारी में स्पिनरों की सफलता देख विराट ने चहल से ही पारी का आगाज करवाया और उन्होंने पारी के तीसरे ही ओवर की पहली गेंद पर आरसीबी को सफलता दिला दी.
इसके बाद सुरेश रैना और अंबाती रायुडू ने संभलकर खेलना शुरू किया. 8वें ओवर में रैना ने मोइन अली को लगातार दो चौके लगाकर हाथ खोले और अगले ओवर में उमेश यादव की गेंद पर एक रन लेकर आइपीएल में अपने 5000 रन पूरे किये. वह ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. उन्होंने 10वें ओवर में मोइन अली की पहली गेंद पर चौका जड़ा, लेकिन अगली ही गेंद पर वह शिवम दुबे के हाथों लपक लिये गये.
इससे पहले हरभजन सिंह ने शीर्षक्रम के तीन विकेट लेकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अच्छी शुरुआत नहीं करने दी और चेन्नई सुपर किंग्स ने उसे 17.1 ओवर में 70 रन पर आउट कर दिया.चेपक के धीमे विकेट पर सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिये.