अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी दिव्यांग कैसे उठाएं लाभ

सर्वप्रथम न्यूज़  सौरभ कुमार  पटना:  अटल पेंशन योजना के तहत असंगठित क्षेत्र में कामकरने वाले उन सभी नागरिकों पर जोर होगा जो पेंशनकोष नियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा संचालितराष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) में शामिल हैं और वे जोकिसी सांविधिक सामाजिक सुरक्षा योजना से नहीं जुड़े हैं.’ अटल पेंशन योजना के तहत अंशधारकों को 60 साल पूराहोने पर 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक पेंशनमिलेगी जो उनके योगदान पर निर्भर करेगा. योगदान इसबात पर निर्भर करेगा कि संबंधित व्यक्ति किस उम्र मेंयोजना से जुड़ता है |

अटल पेंशन योजना के लिये न्यूनतम उम्र 18 साल तथाअधिकतम उम्र 40 साल है. इसमें अंशधारक के लियेयोगदान की अधिकतम अवधि 20 वर्ष है. सरकार की ओरसे निश्चित पेंशन लाभ की गारंटी होगी. सरकार इस पेंशनयोजना में भागीदारी करने वाले अंश धारकों की तरफ सेवार्षिक प्रीमियम का 50 प्रतिशत या फिर 1,000 रुपये कायोगदान करेगी. इनमें जो भी कम होगा वह राशि सरकारदेगी. सरकार की तरफ से यह योगदान पांच साल तककिया जाएगा |

अटल पेंशन योजना से जुड़ी मुख्य बातें :-

  • 18 वर्ष से 40 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति इसयोजना से जुड़ सकता है|. 
  • अगर आप इस योजना से जुड़ते हैं, तो जब आपकीआयु 60+ वर्ष हो जाएगी, तो आपको मासिक पेंशनमिलना शुरू हो जाएगा.
  • अटल पेंशन योजना से जुड़ने के लिए आपके पासआधार कार्ड होना जरूरी है. लेकिन अगर आपकेपास अभी आधार कार्ड नहीं है, तो आप योजना सेजुड़ने के एक निश्चित समय सीमा के भीतर अपनाआधार नम्बर बैंक को दे सकते हैं.
  • 60 वर्ष तक आपको इस योजना में पैसा जमाकरना होगा, और 60 वर्ष के बाद आपको मासिकपेंशन मिलना शुरू हो जायेगा.
  • वैसे लोग जो Income Tax देते हैं, जिनके पाससरकारी नौकरी है या फिर जो EPF, EPS जैसीयोजनाओं का लाभ उठा रहे हैं, वे लोग अटल पेंशनयोजना से नहीं जुड़ सकते हैं.
  • भारत सरकार की एक पुरानी स्कीम “स्वावलंबनयोजना” में खाता खुलवा चुके लोगों को खुद-ब-खुदअटल पेंशन योजना से जोड़ दिया जाएगा.
  • अटल पेंशन योजना में Monthly Premium जमाकरना बहुत आसान है. आपके बैंक खाते में पैसाहोना चाहिए, Premium की राशि तय Date परखुद आपके बैंक खाते से अटल पेंशन योजना मेंचली जाती है. इस कारण आपको इस योजना सेएक बार जुड़ने के बाद Monthly Premium जमाकरने बार-बार बैंक नहीं जाना पड़ता है.
  • अगर आप 31 December 2015 तक अटल पेंशनयोजना से जुड़ते हैं, तो 2020 तक आप जितनापैसा इस स्कीम में लगाते हैं, सरकार 2020 तक मेंआपकी जमा की गई राशि का 50 % या 1000 रूपए प्रति वर्ष (दोनों में से जो कम रहेगा) उतनेरुपए अपनी ओर से आपके पेंशन योजना मेंलगाएगी.
  • इस योजना में पेंशन की 5 राशियाँ उपलब्ध है. 1000, 2000, 3000, 4000, और 5000. आपकोयह चुनना होगा कि आप 60 वर्ष के बाद कितनीमासिक पेंशन पाना चाहते हैं. उदाहरण : अगरआपकी आयु 18 वर्ष है और आप 60 वर्ष के बाद1000 मासिक पेंशन पाना चाहते हैं, तो आपको 42 रुपए हर महीने जमा करना होगा, उसी तरहआपकी आयु 18 वर्ष है और आप 60 वर्ष के बाद5000 मासिक पेंशन पाना चाहते हैं, तो आपको210 रुपए हर महीने जमा करना होगा. इस तरहआयु और पेंशन की राशि के हिसाब से अगल-अलग लोगों को अलग-अलग Monthly Premium देना होगा.

Check Also

कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …