पूर्णिया: 24 हज़ार घूस लेते गिरफ्तार हुआ राजस्व कर्मी, निगरानी की टीम ने दबोचा

सर्वप्रथम न्यूज विकाश कुमार   ः –  बिहार के पूर्णिया जिले से. जहां 24 हज़ार घूस लेते राजस्व कर्मी मुंद्रिका प्रसाद सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल निगरानी की टीम ने उन्हें घूस लेते मरंगा थाने के रामनगर से गिरफ्तार किया है

निगरानी के डीएसपी गोपाल पासवान ने बताया कि केनगर थाने के झुन्नी इस्तबरार के मंजूर आलम ने राजस्व कर्मचारी से दादा के नाम की 41 डिसमिल जमीन की रसीद पिछले 44 साल से नहीं कटवायी थी. इसे अपडेट करने के लिए 21 हजार रुपये बतौर शुल्क की मांग की गयी. मंजूर आलम ने चार माह पहले 21 हजार रुपये रसीद काटने के लिए कर्मचारी को दिये थे.

कुछ दिनों के बाद रसीद मांगने गये तो राजस्व कर्मी ने 25 हजार रुपये घूस की मांग की. उन्होंने इसकी शिकायत निगरानी विभाग, पटना में की. इसके बाद आवेदन की सत्यता की जांच की गयी. मामला सही पाये जाने पर कल सुबह निगरानी की टीम ने मुंद्रिका सिंह को उनके घर पर 24 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया.

Check Also

दिव्यांगों को भारतीय सेना के कैंटीन में मिलेगा विशेष सुविधा।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : भारतीय सेना की सीएसडी में शॉपिंग …