सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार पटना: बिजनेस शुरू करने का इरादा रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही आपको अपना बिजनेस रजिस्टर कराने के लिए सिर्फ तीन दिन लगेंगे। सरकार ease of doing business सूची के शीर्ष 50 देशों में भारत को शामिल करने के लिए कंपनियों को रजिस्टर कराने की प्रक्रिया में बड़े बदलाव करने जा रही है। इसके तहत किसी नई कंपनी का गठन करने के लिए व्यापारियों को लंबी-चौड़ी क्लीयरेंस प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा। इसकी जगह एक आसान क्लीयरेंस प्रोसेस लाई जाएगी।तीन दिन में हो जाएगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
Economic Times के मुताबिक डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) ईज ऑफ डूइंग बिजनेस सूची में भारत को 27 पायदानों की छलांग लगाकर शीर्ष 50 में लाने के लिए नई योजनाओं पर काम कर रहा है। ऐसा होने के बाद कंपनियों को अपना पर्मानेंट अकाउंट नंबर, टैक्स अकाउंट नंबर, जीएसटी, इम्प्लॉयी प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) और इम्प्लॉयी स्टेट इंश्योरेंस कारपोरेशन (ESIC) मिलने में सिर्फ तीन दिन का समय लगेगा।