दिव्यांग कार्डधारकों को राशन नहीं मिला ताे सरकार देगी भत्ता, रकम दाेषियाें से वसूली जाएगी

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : दिव्यांग राशनकार्डधारकाें काे अगर समय पर अनाज नहीं मिला या कम मिला ताे उन्हें इसके बदले भत्ता दिया जाएगा। भत्ते की राशि दाेषियाें से वसूली जाएगी। खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभाेक्ता मामले विभाग ने इसके लिए नियमावली तैयार कर ली है। जल्दी ही इसे मंजूरी के लिए कैबिनेट में भेजा जाएगा इसमें प्रावधान है कि अनाज न मिलने पर लाभुक नाेडल पदाधिकारी के माध्यम से या सीधे अपर समाहर्ता सह जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी से शिकायत कर सकेंगे। उदाहरण के ताैर पर अंत्याेदय याेजना में सरकार कार्ड धारक काे महीने में 35 किलाे चावल देती है। राशन न मिलने पर उसे 35 किलाे अनाज का बाजार मूल्य भत्ते के रूप में देगी, लेकिन इससे एक रुपए की दर से 35 रुपए काट लेगी।

Check Also

कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …