दिव्यांगों को मिलेगा सुनहरा मौका बिहार विधानसभा में बिना लिखित एग्जाम के चुने जाएंगे दिव्यांग कर्मी

सर्वप्रथम न्यूज़ सुमन वर्मा   :  दिव्यांग  छात्रों के लिए सुनहरा मौका तोशियास संस्था सचिव सौरभ कुमार जी के मेहनत सफल हुई अब दिव्यांगों को मिलेगा उनका मौलिक अधिकार  बिहार विधानसभा ग्रुप डी पद के लिए बिहार सरकार द्वारा कुल 166 खाली पदों पर आवेदन मांगा गया था जिसका विज्ञापन संख्या 04/ 2018 है आवेदन की प्रारंभ तिथि 23-10-2018 से लेकर 22-11-2018 तक अंतिम तिथि था बिहार विधानसभा ग्रुप डी मैं विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगा गया था
जैसे-ऑफिस असिस्टेंट ,
ऑफिस अटेंडेंट स्वीपर
ऑफिस अटेंडेंट गार्डन
ऑफिस अटेंडेंट ,farash
लाइब्रेरी अटेंडेंट
सिक्योर डिस्ट्रीब्यूटर
ड्राइवर
इन सभी पदों के लिए योग्यता 10वीं पास एवं ड्राइवर पद के लिए 10वीं पास के साथ ड्राइविंग लाइसेंस मांगा गया था इन सभी पदों के लिए आवेदकों को शुल्क के रूप में जनरल ओबीसी छात्रों को एक ₹100 एवं एससी एसटी पीएच छात्रों को ₹25 आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा बिहार विधानसभा ग्रुप डी पदों की चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा साक्षात्कार की तिथि 11 सितंबर 2019 से लेकर 30 मई  2020 तक रखा गया।

 

Check Also

कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …