दवा के नाम पर दलालीः PMCH में दिव्यांग ठगे जा रहे हैं

सर्वप्रथम न्यूज़  पटना :  दिव्यांग मरीजों से सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में एक बार फिर से दलालों की सक्रियता बढ़ गई है. रोजाना देर शाम होते ही दलाल पीएमसीएच कैंपस में गांव से आए मरीजों को निशाना बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला देर शाम देखने को मिला है दरअसल, पीएमसीएच में आए एक मरीज के परिजन को दलाल ने दवा खरीदने के नाम पर उनसे पैसे ठगने कि कोशिश की. दलाल उन्हें तकरीबन 10 हजार के बिल का चूना लगा रहा था. लेकिन ऐन मौके पर कुछ स्थानीय लोगों की निगाहें उन दलालों पर पड़ गईं. ज्यों ही दलाल को लगा कि हमारी दाल नहीं गलने वाली है वह वहां से भाग निकला.परिजनों ने बताया कि 4,500 की दवा लाने के लिए कहा गया था. परिजनों ने 3,500 की दवा दलाल से ली लेकिन सवाल यह है कि सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में दलालों की सक्रियता से रोजाना गरीब ऐसे ही ठगे जा रहे हैं. बावजूद पीएमसीएच प्रशासन हाथ पर हाथ धरकर बैठे हुए है इस मौके पर तोशियास सचिव सौरभ कुमार भी कहां पहुंचे और परिजनों को और दिव्यांग समाज के अनुरोध लिया की दिव्यांग समाज  अपने अधिकार को जाने और किसी ठगी का शिकार नही हो पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए बिहार के स्वास्थ्य सचिव से बात की और सभी समस्या पर गंभीरता से जांच करने की मांग की ।

 

 

Check Also

परिवार पेंशन का नया नियम क्या है दिव्यांगों को भी करना होगा इसका पालन।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :  पारिवारिक पेंशन में दिव्यांग आशिक दाताओं को …