सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :आपके आधार (Aadhaar Card) डेटा की चोरी न हो इसलिए UIDAI ने लॉक/अनलॉक की सुविधा को शुरू किया है. इसकी मदद से आप अपने आधार की जानकारी को ज्यादा सुरक्षित रख पाएंगे. आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने आधार कार्ड की डिटेल्स को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं.
भारत में रहने वाले सभी लोगों के लिए आधार कार्ड बहुत ही जरूरी डाक्युमेंट है. आधार में आपके बारे में हर जरूरी जानकारी होती है. इसलिए इसको संभालकर रखना बहुत जरूरी है. Aadhaar Card का इस्तेमाल कई जगहों पर किया जाता है. चाहे सरकारी योजाना का लाभ उठाने के लिए आधार की जरूरत पड़ती है. आपके आधार डेटा की चोरी न हो इसलिए UIDAI ने लॉक/अनलॉक की सुविधा को शुरू किया है. इसकी मदद से आप अपने आधार की जानकारी को ज्यादा सुरक्षित रख पाएंगे. आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने आधार कार्ड की डिटेल्स को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं.
ऐसे लॉक करें आधार डिटेल्स
>> सबसे पहले आधार की आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाएं.
>> विंडो खुलते ही आधार ऑनलाइन सर्विस में तीन ऑप्शन दिखाई देंगे.>> इनमें सबसे आखिरी वाले Aadhaar Service में तीसरे नंबर पर Lock/Unlock Biometrics का ऑप्शन होगा. इस पर क्लिक करें.
>> इसे डालने के बाद नीचे आ रहे सेंड OTP पर क्लिक करें.
>> इस पर क्लिक करते ही आधार नंबर के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी (OTP) आ जाएगा.
>> ओटीपी डालते ही आपका अकाउंट Login हो जाएगा.
>> इसके बाद आपको अपना डेटा लॉक करने के लिए फिर से सिक्योरिटी कोड डालकर Enable पर क्लिक करना होगा.
>> यहां क्लिक करते ही आपके पास ‘Congratulation! Your Biometrics Is Locked’ लिखा मैसेज आ आएगा