पूरे भारत के दिव्यांगों की मन की बात सुनिए माननीय प्रधानमंत्री जी दिव्यांग अधिनियम 2016 से हमारा विकास नहीं पतन हो रहा है इसमें सुधार की आवश्यकता है

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : दिव्यांग समाज से मेरा एक सवाल कब जागेगा जब दिव्यांग अधिनियम 2016 लागू हो रहा था और उसमें 44 पॉइंट ऐसे थे जिससे दिव्यांग समाज का दमन हो सकता था उस समय भी आप सो रहे थे और आज भी आप सो रहे हैं तो क्या दिव्यांग समाज का उत्थान होगा या पतन होगा मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि जब कोई नियम टूटता है तो वह सभी दिव्यांगों के लिए टूटता है की एक दिव्यांग के लिए यह होता है भारत देश संविधान के तहत चलता है और उस संविधान में ही दिव्यांगों के साथ पक्षपात हुआ है चाहे वह पढ़े लिखे हो या नहीं हो लेकिन हम लोग हाथ पर हाथ क्यों रखे हुए हैं आए दिनों रोज दिन हमारे नियम टूटते जा रहे हैं और हम हाथ पर हाथ रखकर बैठे हैं कब तक हाथ पर हाथ रख कर बैठेगा उठिए और जगी है नहीं तो हमारा समाज पतन की ओर जा रहा है और इसे बचा लीजिए जब संविधान में संशोधन की प्रतिक्रिया है डर किस बात की उठिए अपने अधिकार को जानिए और उसके लिए लड़ाई लड़ी है तभी जाकर हमें उचित सम्मान और अधिकार प्राप्त होगा सर्वप्रथम न्यूज़  पहली बार दिव्यांगों के द्वारा संचालित न्यूज़ चैनल है वह आपसे निवेदन करने आया है कि इस वीडियो को देखिए और परिवर्तन संसार का नियम लेकिन यह परिवर्तन दिव्यांगों को खुद करना होगा कोई करके नहीं देगा इसीलिए सभी दिव्यांगों को अपने अधिकार के लिए जगना होगा इस वीडियो को देखिए और अपना  मन की बात सुनिए। वही हम दिव्यांग समाज से कहना चाहते हैं कि विज्ञान करती है कि प्रत्येक व्यक्ति जिंदा रहने पर भी एक तिहाई जीवन सो कर बिता देता है और आप कब तक सोए रहेंगे अब तो जागिए दिव्यांग बंधुओं समय के साथ किसी भी समाज में विकास होता है हमारा विनाश क्यों हो रहा है यह सोचनेे की है इस पर सभी दिव्यांग चिंतन करें।

 

Check Also

कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …