केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 6.83 लाख से अधिक पद खाली, मंत्री ने लोकसभा में दी जानकारी

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 6.83 लाख से अधिक पद खाली पड़े हैं. ये जानकारी सरकारी आंकड़ों से सामने आई है. कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि केंद्र सरकार में स्वीकृत पदों की संख्या 38,02,779 है और एक मार्च, 2018 तक 31,18,956 पद भरे हुए थे. इस तरह 6,83,823 पद केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े हैं.कर्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, ‘‘खाली पदों को भरने के लिए भर्ती की एक सतत प्रक्रिया है. जब तक किसी विभाग में खाली पदों को भरा जाता है, नये रिक्त पद हो जाते हैं.’’ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब कोई पद दो या तीन साल से अधिक समय तक खाली रहता है तो इसे समाप्त माना जाता है. उन्होंने कहा कि विभागों द्वारा रिक्त पदों की दी गयी जानकारी के आधार पर कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने 2019-20 के दौरान 1,08,338 पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रियाएं शुरू की हैं.

Check Also

दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस प्रयास से दिव्यांग बनेंगे आत्मनिर्भर।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को लगभग 600 लैपटॉप और …