रेलवे / आईसीएफ ने मात्र 215 दिनों में बनाए 3000 रेल कोच, पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ा

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : भारतीय रेलवे की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) ने मात्र 215 दिनों में 3000 रेल कोच बनाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। आईसीएफ ने चालू वित्त वर्ष में नौ महीने से ही कम समय में यह रिकॉर्ड बनाया है।

लगातार दूसरे साल बनाए 3000 रेल कोच

रेल मंत्रालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार वित्त वर्ष 2019-20 में आईसीएफ ने लगातार दूसरी बार 3000 रेल कोच बनाने रिकॉर्ड बनाया है। वित्त वर्ष 2018-19 में भी आईसीएफ ने 3000 रेल कोच बनाए थे। हालांकि पिछले साल इन कोचों को बनाने में आईसीएफ को 289 दिन लगे थे। मंत्रालय ने कहा है कि आईसीएफ ने इस साल 3000 कोच बनाने में पिछले साल के मुकाबले 25.6 फीसदी कम दिनों का समय लिया है। मंत्रालय के अनुसार 2016 में 216 दिनों में कुल 1000 कोच का निर्माण हुआ था। मंत्रालय का कहना है कि इससे आईसीएफ की निष्ठा और दक्षता साफ दिखाई देती है।

मात्र 61 दिनों में बनाए दूसरे 1000 कोच

रेल मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार आईसीएफ ने चालू वित्त वर्ष में पहले 100 कोच बनाने के लिए 88 दिन, दूसरे 100 कोच बनाने के लिए 61 और तीसरे 1000 कोच बनाने के लिए 66 दिनों का समय लिया है। पिछले वित्त वर्ष में आईसीएफ ने पहले 1000 कोच 112 दिन, दूसरे 1000 कोच 90 दिन और तीसरे 1000 कोच 87 दिनों में बनाए थे। आईसीएफ ने

Check Also

दिव्यांगों को भारतीय सेना के कैंटीन में मिलेगा विशेष सुविधा।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : भारतीय सेना की सीएसडी में शॉपिंग …