सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :बिहार में होमगार्ड बहाली के लिए रास्ता साफ हो गया है. जी हां, अब होमगार्ड जवान बनने के लिए नियमावली बदल दी गयी है. दरअसल होमगार्ड की बहाली के लिए न्यूनतम योग्यता में बदलाव किया गया है. अब इंटर मीडिएट पास युवा हीं होमगार्ड के जवान बन सकेंगे. बता दें कि अब तक होमगार्ड में बहाली के लिए न्यूनतम योग्यता आठवीं पास थी. लेकिन इसे बढ़ाकर अब इंटरमीडिएट तक कर दिया गया है.बता दें कि इस बार से होमगार्ड भर्ती को लेकर योग्यता बढ़ा दी गयी है. फिजिकल टेस्ट जैसे दौड़, लॉन्ग जंप, हाई जंप के आधार पर जवानों का चयन किया जाएगा. इसके लिए जिला स्तर पर डीएम के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी होमगार्ड जवानों का चयन करेगी. जिसके बाद टेस्ट के आधार पर पुलिस जवालों को चुना जाएगा 2020 से इस नए नियम का पालन किया जाएगा. इस साल करीब 8 हजार पदों पर बंपर बहाली होने वाली है. बहाली के बाद सभी होमगार्ड जवानों को बटालियन में रखा जाएगा और ट्रेनिंग दी जाएगी. बात बिहार की करें तो यहां अभी होमगार्ड जवानों के 55 हजार पद स्वीकृत हैं, और अभी 46 हजार जवान पोस्टेड हैं.
Check Also
कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?
🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …