सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : दिव्यांग भारत में सिर्फ 5 दिन में नया बिजनेस शुरू किया जा सकेगा. सरकार इसके लिए नियमों को आसान बनाने जा रही है. नए उद्यम से जुड़ी जरूरी कागजी कार्यवाही सिर्फ पांच दिनों में पूरी हो जाएगी.अभी नया बिजनेस शुरू करने के लिए 10 प्रक्रियाओं को पूरा करना होता है. इसके लिए 18 दिन तय किए गए हैं. सरकार अब इसे घटाकर 5 प्रक्रियाओं और 5 दिन पर लाना चाहती है.नाम के रिजर्वेशन, इनकॉरपोरेशन के अलावा जीएसटी जैसे विभिन्न टैक्सों के भुगतान के लिए रजिस्ट्रेशन समेत 10 अहम सेवाओं को जल्द दो फॉर्म में उपलब्ध कराया जाएगा. अभी तक इनके लिए 6 अलग-अलग फॉर्म भरने होते हैं.एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय अगले एक महीने में इन दोनों फॉर्म – ‘स्पाइल प्लस’ और ‘एजिल प्रो’ को जारी करेगा. इन दोनों फॉर्म से अब जीएसटीआईएन, पैन, टैन, ईएसआईसी, ईपीएफओ, डिन, बैंक अकाउंट और प्रोफेशनल टैक्स को एक्सेस किया जा सकेगा.
एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, ”ये दोनों फॉर्म ऑनलाइन मौजूद होंगे और इन्हें इस्तेमाल करना काफी आसान होगा. स्पाइस प्लस (इनकॉरपोरेशन फॉर्म) में आप नाम और इनकॉरपोरेशन के अलावा दूसरी सेवाओं के लिए भी आवेदन कर सकेंगे.”अधिकारी ने बताया कि कंपनियों को अब इनकॉरपोरेशन के समय ही इम्प्लॉयी स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (ईएसआईसी) और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के पास रजिस्ट्रेशन कराना होगा.इसके अलावा इनकॉरपोरेशन के समय डायरेक्टर आइडेंटिफिकेशन नंबर (डीआईएन) और परमानेंट अकाउंट नंबर (पैन), टैक्स डिडक्शन एंड कलेक्शन अकाउंट नंबर (टैन) और गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स आइडेंटिफिकेशन नंबर (जीएसटीआईएन) के साथ प्रोफेशनल टैक्स के लिए रजिस्ट्रेशन को भी शामिल किया गया है. इससे देश में बिजनेस शुरू करने की प्रक्रिया काफी आसान होगी विश्व बैंक की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (ईओडीबी) रैंकिंग की ‘ईज ऑफ स्टार्टिंग ए बिजनेस’ कैटेगरी में भारत को 190 देशों में 136वीं रैंक मिली थी. अधिकारी ने बताया कि कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, श्रम मंत्रालय और महाराष्ट्र सरकार इसमें सुधार लाने के लिए मिलकर काम कर रही हैं.उन्होंने बताया कि सरकार ने आठ बैंक से भी हाथ मिलाया है, जो हाल ही में रजिस्टर हुए कंपनियों की इनकॉरपोरेशन के समय बैंक खाते के लिए आवेदन में मदद करेंगी.जानकारों का कहना है कि इन कदमों से बिजनेस शुरू करने में लगने वाले समय में काफी कमी आएगी. लॉ फर्म कॉरपोरेट प्रोफेशनल्स में पार्टनर अंरिक सिंघी ने बताया, ”जीएसटी और दूसरे बिजनेस रजिस्ट्रेशन को कंपनी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में जोड़ने से देश में बिजनेस शुरू करने की प्रक्रिया काफी आसान होगी और इससे बिजनेस शुरू करने में लगने वाला समय भी घटेगा.”
Check Also
परिवार पेंशन का नया नियम क्या है दिव्यांगों को भी करना होगा इसका पालन।
🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : पारिवारिक पेंशन में दिव्यांग आशिक दाताओं को …