सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : आज सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 18 एजेंडों पर मुहर लगी. आज हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने न्यायालयों में 674 पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है.शराबबंदी मामलों को जल्द निपटाने के लिए 74 अनन्य विशेष न्यायालय (उत्पाद) के लिए सृजित किये जा रहे अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के 74 पदों के सहायतार्थ विभिन्न कोटियों के 666 अराजपत्रित पदों के सृजन को मंजूरी मिल गई है. जल्द ही इस पर बहाली की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी. वहीं कैबिनेट ने सुपौल के वीरपुर अनुमंडलीय न्यायालय में एक अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय के लिए कुल आठ अराजपत्रित कर्मियों के पदों के सृजन को स्वीकृति दी.
Check Also
कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?
🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …