खिलाड़ी, दिव्यांग और कलाकार बगैर स्कूल जाए दे सकेंगे परीक्षा

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : देशभर में  नहीं हो पा रहा है  इस नियम का पालन यह नियम  सिर्फ फाइलों में  दर्ज  जमीन पर कब उतरेगा खेल और कला में रुचि रखने वाले और दिव्यांग विद्यार्थी अब घर बैठे पढ़ाई कर सकेंगे। खिलाड़ी, कलाकार और दिव्यांग विद्यार्थी ओपन एसएससी बोर्ड के जरिए परीक्षा दे सकेंगे। प्रदेश में 10 जनवरी से ओपन एसएससी बोर्ड शुरू होगा। कहा कि विद्यार्थी 10 वर्ष की आयु पूरा करने पर सीधे कक्षा 5 वीं की परीक्षा में बैठ सकेंगे और 13 साल की आयु होने पर कक्षा 8 वीं की परीक्षा दे सेकेंगे। 15 साल पूरे होने पर विद्यार्थी कक्षा 10 वीं की परीक्षा में बैठ सकेंगे। कहा कि ओपन बोर्ड की कक्षा 10 वीं की परीक्षा एसएससी, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की तरह एक समान मानी जाएगी।

यह सुविधा उन छात्रो के लिए होगी जो खेलों में रुचि के कारण प्रतिदिन स्कूल जाने की बजाय मैदान पर 8 से 10 घंटे प्रैक्टिस करना चाहते हैं। साथ ही कलाकार के रूप में गायन, संगीत और नृत्य के क्षेत्र में भरपूर समय देने पर भी स्कूल जाना मुश्किल होता है। दिव्यांग विद्यार्थी भी हर दिन स्कूल नहीं जा पाते हैं। ऐसे सभी विद्यार्थियों के लिए ओपन एसएससी बोर्ड की सुविधा होगी।

Check Also

दिव्यांगों को भारतीय सेना के कैंटीन में मिलेगा विशेष सुविधा।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : भारतीय सेना की सीएसडी में शॉपिंग …