भारत ने सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को हराकर 3-0 की अजेय बढत बनाई

पांच टी-20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत ने सुपरओवर में रोमांचक जीत दर्ज करते हुए न्यूजीलैंड को हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज पर 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली. सीरीज में भारतीय टीम की यह लगातार तीसरी जीत थी.

दिव्यांगों के लिए विशेष फास्ट ट्रैक नहीं देना होगा टोल प्लाजा पर कोई टैक्स

भारतीय टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा की अर्द्धशतकीय पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 179 रनों का खड़ा किया. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने भी कप्तान केन विलियमसन के 94 रनों की पारी की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 179 रन ही बनाई जिसकी वजह मुकाबला टाई हो गया.

इसके बाद सुपर ओवर में न्यूजीलैंड के लिए विलियमसन और मार्टिन गुप्टिल ने भारत को 18 रनों का लक्ष्य दिया जिसे रोहित शर्मा और केएल राहुल ने मिलकर सुपरओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर पूरा कर लिया.
भारत बनाम न्यूजीलैंड
IND 179/5 (20.0)
NZ 179/6 (20)*

Check Also

योजना से दिव्यांगों को क्यों किया जा रहा है वंचित

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :  दिव्यांग खेल एवं दिव्यांग छात्रों को …