दुनिया का सबसे ‘कंजूस बॉलर’ किसे कहा जाता है?

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : पूर्व भारतीय ऑलराउंडर बापू नाडकर्णी को दुनिया के सबसे कंजूस बॉलर कहा जाता है। बापू नाडकर्णी को दुनिया का सबसे कंजूस बॉलर कहे जाने के पीछे एक कारण है।

दरअसल, 1964 में इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलने आई थी। इस दौरान भारत-इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान भारतीय ऑलराउंडर बापू नाडकर्णी ने पहली पारी में कुल 32 ओवर डाले, जिनमें से 27 ओवर मेडेन फेंक कर उन्होंने महज़ 5 रन दिए।

इस दौरान सबसे ख़ास बात ये रही कि उन्होंने 27 में से 21 ओवर लगातार मेडेन फेंके, जो आज भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है।जिसे आज तक कोई भी गेंदबाज़ तोड़ नहीं पाया है।

बापू नाडकर्णी का शुक्रवार को 86 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया है। इस बेहतरीन क्रिकेटर को हमारा शत-शत नमन।

Check Also

परिवार पेंशन का नया नियम क्या है दिव्यांगों को भी करना होगा इसका पालन।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :  पारिवारिक पेंशन में दिव्यांग आशिक दाताओं को …