सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. नए साल 2020 में बोकारो स्टील प्लांट में 1500 से अधिक पदों पर जल्द ही बहाली होने जा रही है. यह बहाली एटीटी/ओटीटी, मेडिकल-पारा मेडिकल, ऑफिसकर्मी के पोस्ट पर ली जाएगी. बहाली की प्रक्रिया में सेल-बीएसएल प्रबंधन जुट गया है. बता दें कि बीएसएल में लंबे अरसे से बहाली नहीं हुई है. वहीं हर महीने औसतन 50 से 100 कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं. जिसके बाद तेजी से सीट खाली हो रही है. यहां कर्मचारियों की संख्या कुल मिलाकर 1,777 होनी चाहिए पर तत्काल में 10 हजार से भी कम कर्मी बच गए हैं. जिसका असर काम-काज पर असर पड़ रहा है. इसी को देखते हुए सेल-बीएसएल प्रबंधन ने 2020 में बहाली करने की योजनाजिसके बाद बोकारो जेनरल अस्पताल में डॉक्टर और पारा मेडिकल के पदों पर बहाली होगी. इस्पात भवन के अलग-अलग कार्यालय में भी कर्मियों की बहाली होगी. बीएसएल में एटीटी/ओटीटी के पद पर लगभग 750, बीजीएच के लिए मेडिकल-पारा मेडिकल के पद पर लगभग 50 और कार्यालय में 50 पदों पर कर्मियों के बहाली होने की संभावना है. बनायी है, जिसका ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है.
Check Also
दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 के तहत मिलेगा लाभ समाज कल्याण की जिम्मेदारी वंदना प्रेयसी को दिया गया है।
🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : तोशियास के सभी दिव्यांग सदस्यों ने …
Sarvpratham News Latest Online Breaking News
