सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : समाज कल्याण विभाग ने वृद्धा पेंशन योजना की पात्रता श्रेणी में बदलाव कर दिया है। अब आवेदनकर्ता के परिवार के सभी सदस्यों की मासिक आय चार हजार या इससे कम होनी चाहिए। अब तक सिर्फ आवेदनकर्ता की चार हजार तक मासिक आय के आधार पर पेंशन जारी की जा रही थी।
विभागीय सूत्रों के अनुसार अभी तक राजस्व विभाग के स्तर पर पात्रता नियमों की अनदेखी की जाती रही। शासनादेश में स्पष्ट है कि पात्रता में 4000 रुपये पारिवारिक आय होनी चाहिए। इसके उलट सिर्फ आवेदनकर्ता की मासिक आय को आधार बनाकर रिपोर्ट बनाई जा रही थी।
इसके बाद तहसीलदार की रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम आवेदनों को समाज कल्याण विभाग को अग्रसारित कर देते थे। अब विभाग ने एसडीएम से रिपोर्ट को अग्रसारित करने के बजाय उनकी स्वीकृति अनिवार्य कर दी है। ऐसे में राजस्व विभाग के अधिकारियों की भी जवाबदेही तय हो सकेगी।
पारिवारिक आय 50 हजार, फिर क्यों मिले पेंशन
वृद्धा पेंशन के लिए 4000 रुपये की पारिवारिक मासिक आय अनिवार्य कर दी गई है, ऐसे में अब अपात्र लोग योजना का लाभ नहीं सकेंगे।
-जीत सिंह रावत, जिला समाज कल्याण अधिकारी