बिहार के पावर सेंटर में काली पट्टी बांध काम कर रहे सचिवालय कर्मी,सचिवालय सहायकों ने दिया सरकार को अल्टीमेटम

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : सरकार के नाक के नीचे आज यानि 26 फरवरी से बिहार सचिवालय के सैकड़ों कर्मी काली पट्टी लगाकर काम कर रहे हैं. सचिवालय कर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकरआंदोलनरत हैं. राज्य सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैए के खिलाफ सचिवालय सहायकों ने मोर्चा खोल दिया है।प्रोन्नति के मामले में सरकार के उदासीन रवैये से सचिवालय कर्मियों में भारी आक्रोश है। बिहार सचिवालय सेवा संघ के कार्यकारिणी की आपात बैठक में संघ ने सरकार को 25 फरवरी तक का समय दिया था।पहले चरण में 26 से 28 फरवरी तक सभी सदस्य काला बिल्ला लगा कर काम करेंगे। इसके बाद भी मांगें नहीं मानी गई, तो संघ आंदोलन के लिए आगे की रणनीति तय करेगा। सचिवालय कर्मियों का कहना है कि बाधित प्रामोशन को जल्द दिया जाए। इसके अलावे पदनाम में परिवर्तन की भी  मांग है।आंदोलनरत्त कर्मी केन्द्रीय कर्मियों की तर्ज पर प्रशाखा पदाधिकारी नाम देने की मांग कर रहे हैं।

Check Also

कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …