घूसखोर को पकड़वाइये-50 हजार का इनाम ले जाइये, नीतीश सरकार का नया ऑफर

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : चुनावी साल में नीतीश कुमार ने मान लिया है कि बिहार में घूसखोरी उनके नियंत्रण से बाहर हो गयी है. लिहाजा सरकार ने आम जनता को ऑफर दिया है. घूसखोर कर्मचारी या अफसर को पकड़वाइये और इनाम में 50 हजार रूपये ले जाइये. इस ऑफर को आज बकायदा कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी गयी.

कैबिनेट की बैठक
नीतीश कैबिनेट की बैठक में आज कुल 16 एजेंडा पर लगी मुहर लगी. इसमें सबसे ज्यादा अहम था घूसखोर पकड़वाने पर इनाम का फैसला. सरकार ने घूसखोरों को पकडवाने के लिए अपने नये ऑफर को मंजूरी दी है. देखिये क्या सब है इस ऑफर में.

घूसखोर कर्मचारी-अधिकारी को पकड़वाने वाले लोगों को राज्य सरकार  इनाम देगी

-1 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रूपये तक का दिया जायेगा इनाम

-घूसखोर को पकड़वाने वाले व्यक्ति के नाम पता को छिपा कर रखा जायेगा. सरकार इसमें पूरी गोपनीयता बरतेगी

घूसखोर पकड़वाओ अभियान के लिए राज्य सरकार ने पुरस्कार कोष का गठन किया है. इससे ही लोगों को इनाम दिया जायेगा

घूसखोर के खिलाफ गवाही की नौबत आयी तो सरकार कोर्ट आने- जाने का खर्च भी देगी

गवाही के लिए ट्रेन का भाड़ा तो मिलेगा ही, खाने-पीने के लिए प्रतिदिन 200 रूपया भी मिलेगा

क्या सफल हो पायेगी ये योजना
नीतीश सरकार भ्रष्टाचार नियंत्रण को लेकर बड़े-बड़े दावे करती रही है. सरकार ने पहले लोग सेवा अधिकार कानून बनाया. लेकिन घूसखोरी रूकने के बजाय बढ़ ही गयी. उसके बाद लोक शिकायत निवारण कानून बनाया गया. इससे भी भ्रष्टाचार नहीं रूक पाया. अब देखना होगा कि नयी योजना से कितना फायदा होता है.

Check Also

कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …