सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : चुनावी साल में नीतीश सरकार लगातार वैकेंसी निकाल रही है. नीतीश कैबिनेट में यह फैसला लिया गया है कि पटना मेट्रो में 191 पदों पर भर्ती होगी.जानकारी के मुताबिक 9 जीएम, 6 डीडीएम और एक अस्सिटेंड मैनेजर, 8 सहायक अभियंता, एक अस्सिटेंट मैनेज फाइनेंस और एक एकाउंट अस्सिटेंट. ट्रांजेक्शन एडवाइजर समेत कई स्तर के लिए वैकेंसी निकाली जाएगीखबर के मुताबिक पटना मेट्रो परियोजना में विभिन्न स्तर के 193 पदों पर बहाली की जाएगी. कैबिनेट ने पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में बहाली की मंजूरी दे दी है.
Check Also
कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?
🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …