भारत में बने ट्रेन 18 मैं मिलने वाली विशेष सुविधाएं

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : भारत में बने ट्रेन 18 मैं मिलने वाली विशेष सुविधाएं इस ट्रेन में दिव्यांग व्यक्ति व्हील चेयर लेकर अपनी यात्रा कर सकते हैं और सीट केे सामने अपना व्हील चेयर या सहायक उपकरण रख सकते हैं उनकेेे सीट पर दूसरा कोई व्यक्ति सफर नहीं कर सकता अगर सफर करते पाया गया तो उस पर जुर्माना लग सकता सबसेे बड़ी बात की व्हील चेयर लेकर दिव्यांग शौचालय भी जा सकते हैं एवं सेंसर युक्त शौचालय जो सेंसर की सहायताा से बल्ब पंखा आदि चलता है दिव्यांगों को किसी प्रकार का दिक्कत ना हो इसकेे लिए पकड़नेेे के लिए सपोर्टिंग स्टिक भी दिया गया एवं किसी प्रकार का कोई तकलीफ नहीं हो इसके लिए हेल्पलाइन की खास व्यवस्था की गई जिसका संबंध लोको पायलट से होता है फ्लैक्सिबल सीट होता जिसे फैला कर लेट सकतेे हैं।

Check Also

कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …