राज्यसभा में बिहार के सवर्ण नेताओं का है दबदबा, जानें किस जाति से हैं कितने सांसद

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : बिहार की राजनीति हमेशा से जाति के ईर्द गिर्द घूमती रही है. बात चाहे निकाय चुनाव (Election) की हो या फिर विधानसभा, लोकसभा या राज्यसभा की. अगर आप राज्यसभा (Rajya Sabha) में सदस्यों (बिहार से आने वाले) पर नजर डालेंगे को पाएंगे कि अपर हाउस में अपर कास्ट ने अपना वर्चस्व बना लिया है वो भी तब जब बिहार के सियासत में पिछड़ा (Backward), अति पिछड़ा और दलितों की राजनीति के इर्द गिर्द सियासत घूम रही है.

सवर्ण नेताओं को अपर हाउस भेजने में कोई एक पार्टी ही नहीं है बल्कि तमाम पार्टियां शामिल हैं जो उपरी सदन के लिए सवर्ण नेताओं पर ही भरोसा जताती है. एक नज़र डालते हैं राज्यसभा में बिहार से आने वाले सवर्ण नेताओं की लिस्ट पर.

1-हरिवंश सिंह — जेडीयू — राजपूत
2- अखिलेश सिंह — कांग्रेस — भूमिहार
3-सी पी ठाकुर — बीजेपी अब उनकी जगह विवेक ठाकुर — भूमिहार
4- गोपाल नारायण सिंह — बीजेपी — राजपूत       5- वशिष्ठ नारायण सिंह —जेडीयू — राजपूत
6- मनोज झा — राजद — ब्राह्मण
7- किंग महेंद्र — जेडीयू — भूमिहार
8. सतीश चंद्र दुबे — बीजेपी — ब्राह्मण

Check Also

दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 के तहत मिलेगा लाभ समाज कल्याण की जिम्मेदारी वंदना प्रेयसी को दिया गया है।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : तोशियास के सभी दिव्यांग सदस्यों ने …