कोरोना वायरस पर देश के प्रधानमंत्री का संबोधन सभी देशवासियों अपने प्रधानमंत्री के बातों पर अमल करें

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से देश में निर्मित हालात को लेकर आज शाम को देश को संबोधित किया. उन्होंने देशवासियों से कोरोना के खिलाफ लड़ने का संकल्प लेने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों से ऐसा भी लग रहा है जैसे हम संकट से बचे हुए हैं, सब कुछ ठीक है. लेकिन अभी तक विज्ञान, कोरोना महामारी से बचने के लिए, कोई निश्चित उपाय नहीं सुझा सका है और न ही इसकी कोई वैक्सीन बन पाई है. इसका सामना करने के लिए देश वासियों को सजग रहने और संयम बरतने की जरूरत है. पीएम मोदी ने देशवासियों से नवरात्रि पर नौ आग्रह किए हैं. चैत्र नवरात्रि पर्व 25 मार्च से शुरू होगा.

पीएम नरेंद्र मोदी के देशवासियों से नौ आग्रह:

  1. प्रत्येक भारतवासी सजग रहे, सतर्क रहे, आने वाले कुछ सप्ताह तक,  जब बहुत जरूरी न हो अपने घर से बाहर न निकलें.
  2. 60 से 65 वर्ष की आयु के ऊपर के व्यक्ति घर के भीतर ही रहें.
  3. इस रविवार, यानि 22 मार्च को, सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक, जनता-कर्फ्यू का पालन करें.
  4. दूसरों की सेवा कर रहे लोगों का 22 मार्च की शाम को 5 बजे 5 मिनट तक करतल ध्वनि के साथ आभार व्यक्त करें.
  5. रुटीन चेक-अप के लिए अस्पताल जाने से बचें, जो सर्जरी बहुत आवश्यक न हो, उसकी तारीख आगे बढ़वाएं.
  6. वित्त मंत्री के नेतृत्व में गठित Covid-19 Economic Response Task Force से आवश्यक फैसले लेने का आग्रह.
  7. व्यापारी जगत से, उच्च आय वर्ग से, दूसरों का वेतन न काटने का आग्रह.
  8. देशवासियों से सामान संग्रह न करने, Panic Buying न करने का आग्रह.
  9. आशंकाओं और अफवाहों से बचने का आग्रह.

Check Also

कितने मानव अंगों का प्रत्यारोपण किया जा सकता है?

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अंग एवं …