Bihar: लॉक डाउन का आदेश नहीं माने तो पुलिस करेगी बल प्रयोग, इन धाराओं में दर्ज होंगे केस

सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार :बिहार लॉक डाउन का आदेश नहीं माने तो पुलिस करेगी बल प्रयोग, इन धाराओं में दर्ज होंगे केस पुलिसकर्मियों को जिलों की सीमा के अलावा सख्ती से जिले के अंदर की गतिविधियों एवं लोगों के आवागमन पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस आइपीसी- 188, 299 269, 270, 271 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई सुनिश्चित करेगी.

Check Also

दिव्यांगों को भारतीय सेना के कैंटीन में मिलेगा विशेष सुविधा।

🔊 Listen to this सर्वप्रथम न्यूज़ सौरभ कुमार : भारतीय सेना की सीएसडी में शॉपिंग …